मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने किसान को फोन पर बोले अपशब्द, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल - रासुका की कार्रवाई करवाने की धमकी

श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे एक किसान को गालियां दे रहे हैं और डरा-धमका रहे हैं.

MLA babu jandel abuses a farmer
विधायक बाबू जंडेल (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 21, 2019, 8:34 PM IST

श्योपुर।कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल जंडेल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में विधायक जंडेल एक किसान को गालियां देते हुए उसे धमका रहे हैं.बताया जा रहा है कि श्योपुर इलाके के रन्नोद गांव के किसान धर्मेन्द्र मीणा द्वारा बिजली समस्या को लेकर विधायक जंडेल के खिलाफ कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी, जिसे लेकर विधायक इतने बौखला गए कि उन्होंने किसी से किसान का फोन नंबर अरेंज किया और फिर उसे फोन पर जमकर गाली गलौच कर डाली. साथ ही किसान की बिजली कटवाने और उस पर रासुका की कार्रवाई करवाने की धमकी भी दी.

विधायक की विवादित भाषा


इस मामले में जब कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ब्रजराज सिंह चौहान से बात की गई तो उन्होंने इस ऑडियो को लेकर कहा कि इस ऑडियो में जिस तरह की गाली-गलौच विधायक द्वारा की गई है. वह किसी विधायक की नहीं बल्कि मवाली की भाषा है, विधायक बाबू जंडेल अभी भोपाल में हैं, इस वजह से उनसे बात नहीं हो सकी है लेकिन ऐसा है तो इस बात से पार्टी को और मुख्यमंत्री को अवगत जरूर कराया जाएगा क्योंकि ये कांग्रेस की छवि का सवाल है.


नोट:- ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि किसी भी प्रकार से नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details