श्योपुर।देश में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले हैं. सभी राज्यों को अब बस मतगणना का इंतजार है. काउंटिंग में महज तीन दिन बचे हैं. ऐसे में नेताओं के दिलों की धड़कने भी बढ़ी हुई है. चाहे राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या मध्यप्रदेश इन सभी राज्यों के नेता अपनी जीत को पक्की करने कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. मतदान होने के बाद अब ये नेता भगवान की शरण में जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन राज्यों के नेता या कहें प्रत्याशी एमपी के एक जिले में गुप्त अनुष्ठान करा रहे हैं.
एमपी सहित राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों का अनुष्ठान: एमपी के प्रत्याशियों के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नेता भी भगवान की शरण ले रहे हैं. कोई किसी प्रसिद्ध मंदिर तो कोई यज्ञ हवन कर अपनी जीत की प्रार्थना भगवान से कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एमपी के श्योपुर जिले में देखने को मिला है. जहां श्योपुर के कराहल में आचार्य और उनके साथ कई ब्राह्मण प्रत्याशियों के लिए गुप्त रूप से पूजा और विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. जिससे इन प्रत्याशियों को आने वाली 3 दिसंबर को जीत मिल सके. खास बात यह है कि यह गुप्त अनुष्ठान एमपी के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ के भी कई प्रत्याशी करवा रहे हैं. यह प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल से हैं.