मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी के प्रत्याशी विधायक बनने के लिए करा रहे गुप्त यज्ञ-हवन, देश के इस राज्य में हो रही मारक पूजा - श्योपुर में प्रत्याशियों का गुप्त अनुष्ठान

Rajasthan MP & CG leaders Secret Puja:3 दिसंबर को आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रत्याशी मंदिर पहुंच रहे हैं. इन नेताओं द्वारा जीत की प्रार्थना को लेकर गुप्त अनुष्ठान भी कराया जा रहा है.

Rajasthan MP and CG leaders secret puja
प्रत्याशियों का गुप्त अनुष्ठान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:04 PM IST

श्योपुर।देश में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आने वाले हैं. सभी राज्यों को अब बस मतगणना का इंतजार है. काउंटिंग में महज तीन दिन बचे हैं. ऐसे में नेताओं के दिलों की धड़कने भी बढ़ी हुई है. चाहे राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या मध्यप्रदेश इन सभी राज्यों के नेता अपनी जीत को पक्की करने कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. मतदान होने के बाद अब ये नेता भगवान की शरण में जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन राज्यों के नेता या कहें प्रत्याशी एमपी के एक जिले में गुप्त अनुष्ठान करा रहे हैं.

एमपी सहित राजस्थान और छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों का अनुष्ठान: एमपी के प्रत्याशियों के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नेता भी भगवान की शरण ले रहे हैं. कोई किसी प्रसिद्ध मंदिर तो कोई यज्ञ हवन कर अपनी जीत की प्रार्थना भगवान से कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एमपी के श्योपुर जिले में देखने को मिला है. जहां श्योपुर के कराहल में आचार्य और उनके साथ कई ब्राह्मण प्रत्याशियों के लिए गुप्त रूप से पूजा और विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं. जिससे इन प्रत्याशियों को आने वाली 3 दिसंबर को जीत मिल सके. खास बात यह है कि यह गुप्त अनुष्ठान एमपी के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ के भी कई प्रत्याशी करवा रहे हैं. यह प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल से हैं.

श्योपुर में चल रहा गुप्त अनुष्ठान

यहां पढ़ें...

श्योपुर के कराहल में जारी है गुप्त अनुष्ठान:आपको बता दें कराहल में यह गुप्त पूजा पिछले डेढ़ महीने से चल रही है. जानकारी के मुताबिक पंडित बटुक आचार्य और उनके सहयोगी ब्राह्मण 18 प्रत्याशियों की विजयश्री की प्रार्थना कर रहे हैं. इन 18 प्रत्याशियों में कोई एमपी, कोई राजस्थान तो कोई छत्तीसगढ़ से है. वहीं अनुष्ठान करने वाले सहयोगी ब्राह्मण भी दूसरे राज्यों से बुलाए गए हैं. ऐसा नहीं है कि बस यही प्रत्याशी अपनी जीत की कामना के लिए भगवान के दर पर मत्था टेक रहे हैं. बल्कि कई दिग्गज नेता जैसे शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल और जीतू पटवारी सहित और भी नेता भगवान से प्रार्थना करने मंदिर पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:04 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details