श्योपुर।बड़ौदा थाने में पदस्थ एक आरक्षक के कोरनो पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार देर रात ASI और हवलदार की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. पहले ही कोरोना संक्रमित आरक्षरक की पत्नी और बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ASI और हवलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बड़ौदा थाने के स्टाफ में हड़कंप मच गया. सोमवार की देर रात 41 सैंपलों की कोरोना रिपोर्ट आई है, जिनमें 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव है.
पूरा स्टाफ किया गया क्वारेंटाइन
बड़ौदा थाने में पदस्थ ASI और हवलदार के पॉजिटिव आने के बाद थाने का पूरा स्टॉफ क्वारेंटाइन कर दिया गया है. साथ ही इस एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव भी तहसीलदार भरत नायक ने कलेक्टर को भेजा है. अब अगर कंटेनमेंट जोन बनेंगे तो बड़ौदा में 3 कंटेनमेंट जोन नए बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-एमपी में 13370 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 564
जिले में संख्या हुई 76
ASI, हवलदार के साथ-साथ आरक्षरक की पत्नी और बच्ची के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है, जिसमें से 61 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल 13 मरीज एक्टिव हैं.