श्योपुर। जिले के विजयपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने अपनी नौकरी के नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम, तहसीलदार और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. रैली का आयोजन केन्द्रीय श्रमिक संगठन ने किया.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन - Demand for salary and other allowances in memorandum
श्योपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम, महिला एवं बाल विकास अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने अपनी सैलरी और अन्य भत्ताओं और सुविधाओं की मांग की.
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मांग है कि उन्हें न्यूनतम वेतन 21 हजार दिया जाए और सेवा निवृत्ति पर पेंशन, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी और सुरक्षा का लाभ दिया जाए. उन्होंने कहा कि श्रमिक कानूनों का लाभ उन्हें मिलना चाहिए, केन्द्रीय बजट में आईसीडीएस का निजीकरण नहीं किया जाए और पर्याप्त बजट दिया जाए, साथ ही सेवा समाप्ति की उम्र 65 वर्ष की जाए.
Last Updated : Jan 9, 2020, 12:24 PM IST