मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस ड्राइवर पर रिश्वत लेने का आरोप, अधिकारियों ने कही जांच की बात - रिश्वत लेने का आरोप

श्योपुर के हनीखेड़ा में एक प्रसूता के परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर रिश्वत का आरोप लगाया है और मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है.

Ambulance driver taking bribe
एंबुलेंस ड्राइवर पर रिश्वत लेने का आरोप

By

Published : May 8, 2020, 10:10 AM IST

श्योपुर। हनीखेड़ा में एक प्रसूता के परिजनों ने एंबुलेंस चालक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है और मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है, जिसके बाद अधिकारियों ने 108 के संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच और कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. परिजनों ने कहा है की पहले तो ड्राइवर ने रास्ते में गाड़ी रोककर 1 हजार की मांग की फिर एक बार अस्पताल में खून देने के नाम पर 1 हजार की मांग की.

एंबुलेंस ड्राइवर पर रिश्वत लेने का आरोप

मामले आरोपी ड्राइवर पर विभागीय कार्रवाई होना तय माना जा रहा है लेकिन इस तरह के मामले फिर से सामने ना आएं इसके लिए राष्ट्रभक्त युवा संगठन ने अधिकारियों से इस मामले में FIR दर्ज कराने की मांग की है, जिस पर सीएमएचओ डॉ. करोरिया और सिविल सर्जन डॉ. गोयल ने विभागीय जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

परिजनों के अनुसार प्रसव पीड़ा से जूझ प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए इमरजेंसी सेवा एंबुलेंस 108 को बुलाया था. 108 एंबुलेंस के चालक ने आधे रास्ते में एंबुलेंस को रोकते हुए एक हजार रुपए की रिश्वत की मांग की, पहले तो परिजन ने रुपए देने से इंकार कर दिया लेकिन जब ड्राइवर ने रास्ते में उतारने की धमकी दी तो परिजन ने तत्काल 1000 रुपए निकालकर उसे पकड़ा दिए. परिजन का आरोप है कि ड्राइवर ने बाद में खून देने के नाम पर भी उनसे 1 हजार रुपए वसूल लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details