श्योपुर| झांसी रेलवे मंडल ने श्योपुर से ग्वालियर के साथ-साथ सबलगढ़ से श्योपुर आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है. ये रोक तब तक के लिए लगाई है जब तक मुरैना जिले की सीमा क्षेत्र में स्थित आसन नदी का पुल नहीं बन जाता है. जिसके लिए रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना मेंटेनेंस किए ट्रेनों का संचालन ना करने का निर्णय लिया है.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: श्योपुर से ग्वालियर और सबलगढ़ आने-जाने वाली सभी ट्रेनें बंद हैं - सबलगढ़
झांसी रेलवे मंडल ने श्योपुर से ग्वालियर के साथ-साथ सबलगढ़ से श्योपुर आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है. रेलवे स्टेशन मास्टर जय सिंह राजावत ने कहा है कि आसन नदी के पुल में दरार आने की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का मेंटेनेंस ग्वालियर में ही होता है. इस वजह से सबलगढ़ से श्योपुर तक बिना मेंटेनेंस कराए ट्रेनों का संचालन नही किया जा सकता. नेरोगेज ट्रेनें बन्द होने की वजह से यात्रियों को निजी यात्री बस संचालकों को 5 गुना ज्यादा किराया देकर सफर करना पड़ रहा है. वहीं जिले के गिरधरपुर, दुर्गापुरी, फूलदा, सहित दर्जन भर से अधिक ऐसे गांव हैं जहां कोई यात्री बस नहीं चलती.
रेलवे स्टेशन मास्टर जय सिंह राजावत ने कहा है कि आसन नदी के पुल में दरार आने की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.