मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक से मारपीट का मामला गरमाया, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - sikshak se maarpeet

विजयपुर में पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने गृहमंत्री बाला बच्चन के नाम ज्ञापन सौंपा है.

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 24, 2019, 9:51 AM IST

श्योपुर। जिले के विजयपुर में पिछले दिनों शिक्षक के साथ हुई मारपीट को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के युवाओं ने आक्रोश जताया है. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अनुविभागीय अधिकारी सौरभ मिश्रा को गृहमंत्री बाला बच्चन के नाम ज्ञापन सौंपा है.

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बता दें कि विजयपुर में 17 सितंबर को कोचिंग संचालक शिक्षक मोहन पाठक के साथ झुण्डपुरा निवासी उपेंद्र रावत, भैरोलाल रावत, बंटी रावत ने कोचिंग में घुसकर डंडों से मारपीट की थी. जिससे मोहन पाठक के सिर में गहरी चोट आई और तीन जगह से हाथ फैक्चर हो गया था. घटना के बाद शिक्षक को गंभीर हालत में मुरैना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां शिक्षक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के सदस्यों की मांग है कि आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस भी दर्ज किया जाए. महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आरोपियों पर अगर इस धारा के तहत केस दर्ज नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details