श्योपुर। प्रदेश में माफिया सफाई अभियान का आगाज शुयोपुर जिले में भी हो गया है. जिला प्रशासन ने यहां भू-माफिया के चंगुल से 20 बीघा से ज्यादा की सरकारी जमीन को मुक्त कराया. जिस जमीन पर मफिया खेती कर रहे थे.
20 बीघा सरकारी जमीन पर भू-माफिया कर रहा था खेती, प्रशासन ने किया बेदखल - माफिया सफाई अभियान
प्रदेश में माफिया सफाई अभियान का असर श्योपुर जिले में भी देखने को मिला. जहां जिला प्रशासन ने भू-माफिया के चंगुल से 20 बीघा से ज्यादा सरकारी जमीन को मुक्त कराया.
![20 बीघा सरकारी जमीन पर भू-माफिया कर रहा था खेती, प्रशासन ने किया बेदखल Land freed from land mafia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5430167-thumbnail-3x2-img.jpg)
राजस्व पुलिस की टीम ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल से लेकर बाउंड्री और अन्य निर्माण कार्यों को मुक्त करा लिया. कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार भरत नायक ने बताया कि बकवास गांव के निवासी आजाद खान के नाम 6 बीघा जमीन का पट्टा है, लेकिन इन लोगों ने 20 बीघा से ज्यादा की जमीन पर कब्जा कर रखा है. जिसे 21 दिसंबर 2000 में निरस्त कर जमीन को सरकारी घोषित कर दिया था. बावजूद इसके पूरी जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही थी. इस जमीन की बाउंड्री को बुल्डोजर से धराशाई कर दिया है और सरकारी जमीन में लगी फसल को नष्ट कर दिया.