श्योपुर। प्रदेश सरकार द्वारा एंटी भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी के तहत जिला प्रशासन ने भी जिले के राडेप में माफियाओं खिलाफ कार्रवाई की गई. दरअसल मामला बड़ौदा तहसील के राडेप गांव का है, जहां पर पिछले कई सालों से कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर सरकारी जमीन में कब्जा कर रखा था. जिसके बाद प्रशासन ने माफियाओं के अवैध निर्माण में बुलडोजर चलाकर सरकार भूमि को मुक्त कराया.
भू माफियाओं के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर - Administration bulldozer
श्योपुर जिले के बड़ौदा तहसील के राडेप गांव में जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण पर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है.
भू माफियाओं के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
इस मामले में एसडीएम रूपेश उपाध्याय ने कहा कि यहां काफी समय से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसे देखते हुए अवैध निर्माण के लिए प्रशासन ने पहले भी टीम भेजी थी, लेकिन पुलिस बल की व्यवस्था न होने के कारण प्रशासन अतिक्रमण हटाने में असमर्थ रहा. लेकिन आज प्रशासन ने माफियाओं के अवैध निर्माण में बुलडोजर चलाकर सरकार भूमि को मुक्त करा दिया.