मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनिज परिवहन, राजस्व विभाग कर रहा कूड़े पर कार्रवाई - सोईकला में माइनिंग इंस्पेक्टर भावना सिंगर

श्योपुर के सोईकला में माइनिंग इंस्पेक्टर भावना सिंगर ने एक ईंट के टूकड़ों से भरे ट्रॉली पर कार्रवाई की है, जिसे ग्रामीण गड्ढे भरने के लिए ले जा रहे थे.

revert due to lake of time
सोईकला में माइनिंग

By

Published : Sep 21, 2020, 10:44 PM IST

श्योपुर।भले ही जिले में खनिज के अवैध परिवहन और रेत का उत्खनन तेजी से चल रहा हो पर अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं. यहां अधिकारी छुट-पुट और बस नाम मात्र की कार्रवाई कर पल्ला झाड़ लेते हैं. इसमें कई बार तो जिन पर कार्रवाई नहीं होना चाहिए वो भी प्रशासन के नकेल के भेंट चढ़ जाते हैं. ऐसा ही हुआ सोईकला में, जहां माइनिंग इंस्पेक्टर भावना सिंगर ने ईंट की कत्तल से भरे ट्रॉली पर कार्रवाई कर दी.


बताया जा रहा है पाली रोड पर स्थित ईंट कारखाने से 800 रुपये ट्रॉली की कत्तल ईंट भरकर ले जाई जा रही थी. जहां इन ईंटो को सड़क पर हुए गड्ढों पर डालना था. लेकिन ग्रामीणों द्वारा ले जा रही ईंद पर माइनिंग इंस्पेक्टर ने दस हजार रुपए की चालानी कार्रवाई कर दी. लेकिन बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कारोबार पर अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details