मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, सरकारी जमीनों को कराया अतिक्रमण मुक्त - seopur latest news

श्योपुर में एंटी भू-माफिया अभियान के अंतर्गत कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.

action-against-land-mafia-in-sheopur
श्योपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Dec 20, 2019, 11:34 PM IST

श्योपुर। एंटी भू-माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक के परिजनों से करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई. साथ ही सिंचाई विभाग की जमीन पर बनीं चार दुकानों के अलावा बायपास पर चार अन्य लोगों के निर्माण कार्य भी जमींदोज किए गए.

श्योपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

तहसीलदार भरत नायक, नपा सीएमओ ताराचंद धूलिया ने भारी पुलिसबल के साथ कार्रवाई की पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता के घर के पास से की. बायपास पर कृष्णा गुप्ता के घर से लगी सरकारी जमीन थी, जिसे उनके परिजनों ने बाउण्ड्री कर अपनी जमीन में मिला लिया था. जिस पर कार्रवाई कर सरकारी जमीन को मुक्त कराया.

वहीं बायपास पर ही महाराणा प्रताप की मूर्ति और पार्क के लिए चयनित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. मधुवन नगर की सड़क पर तीन पक्के निर्माण तोड़े गए, जैनी गांव के पूर्व सरपंच मलखान मीणा के परिजनों ने नपा की बोर और जमीन पर कब्जा कर बाउण्ड्री कर रखी थी, जिसे धाराशाई करते हुए मुक्त कराया गया. इसी तरह अन्य कई जगहों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details