श्योपुर।विजयपुर के ग्राम बुडेरा में मुखबिर की सूचना पर वन अधिकारियों ने वन्य प्राणी और पक्षियों के रहवासों नष्ट करने वाले और अवैध कटाई करते हुए रोशनी कुशवाह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी पर वन अधिनियम की धारा लगाते हुए इसे विजयपुर न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
वन्य प्राणी और पक्षियों के रहवासों को नष्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
श्योपुर जिले के विजयपुर के बुडेरा गांव से वन अधिकारियों ने वन्य प्राणियों और पक्षियों के रहवासों को नष्ट करने वाले और अवैध कटाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय द्वारा 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है.
श्योपुर न्यूज
संपूर्ण कार्रवाई विजयपुर पूर्व वन परिक्षेत्र अधिकारी जीस जाटव के नेतृत्व में की गई. इस कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी जीएस जाटव, सहायक परिक्षेत्र सुरेश चंद, आशुतोष गौर, राजोरिया की अहम भूमिका रही. वन परिक्षेत्र अधिकारी जीएस जाटव ने बताया कि वन क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की कोई अवैध गतिविधियां पाई जाएंगी तो ऐसे आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही वन क्षेत्र में रात में पैदल गस्त सुचारू रूप से जारी कर दिया है.