श्योपुर। विजयपुर के उत्कृष्ट स्कूल में 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं में परीक्षा प्रभारी अशोक बंसल द्वारा परीक्षार्थियों से 600 रुपए मांगने का मामला सामने आया है, जिसका परीक्षार्थियों ने विरोध करते हुए स्कूल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उपकेंद्राध्यक्ष सुनीता ने जब केंद्राध्यक्ष बंसल से परीक्षार्थियों के हक की बात की तो केंद्राध्यक्ष बंसल उन्हें बाहर जाने की हिदायत देने लगे.
इस मामले की सूचना बीईओ हरिशंकर गर्ग तक पहुंची तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया तब जाकर शाम 6 बजे प्रायोगिक परीक्षा संपन्न हुई. छात्रों के हंगामें के चलते दोपहर 2 बजे होने वाली प्रायोगिक परीक्षा शाम को कराई गई. वहीं इस मामले में बीईओ हरिशंकर गर्ग का कहना है कि स्कूल में बिजली व्यवस्था नहीं होने के कारण परीक्षा शाम को ली गई.
परीक्षार्थियों ने लगाए आरोप
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि विजयपुर उत्कृष्ठ स्कूल में शुक्रवार को 10वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं में सीएस बंसल ने परीक्षार्थियों से प्रैक्टिकल के नंबरों और उन्हें नकल कराने की शर्त पर हर एक परीक्षार्थी से दो-दो सौ रुपए लिए हैं.