मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्राध्यक्ष पर प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

श्योपुर जिले के विजयपुर के उत्कृष्ट स्कूल में 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं में परीक्षा प्रभारी अशोक बंसल पर परीक्षार्थियों से अवैध वसूली का आरोप लगा है, परीक्षार्थियों ने इसका विरोध करते हुए स्कूल में हंगामा किया है.

vijaypur excellence School
परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

By

Published : Jun 15, 2020, 2:05 AM IST

श्योपुर। विजयपुर के उत्कृष्ट स्कूल में 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं में परीक्षा प्रभारी अशोक बंसल द्वारा परीक्षार्थियों से 600 रुपए मांगने का मामला सामने आया है, जिसका परीक्षार्थियों ने विरोध करते हुए स्कूल में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उपकेंद्राध्यक्ष सुनीता ने जब केंद्राध्यक्ष बंसल से परीक्षार्थियों के हक की बात की तो केंद्राध्यक्ष बंसल उन्हें बाहर जाने की हिदायत देने लगे.

परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

इस मामले की सूचना बीईओ हरिशंकर गर्ग तक पहुंची तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया तब जाकर शाम 6 बजे प्रायोगिक परीक्षा संपन्न हुई. छात्रों के हंगामें के चलते दोपहर 2 बजे होने वाली प्रायोगिक परीक्षा शाम को कराई गई. वहीं इस मामले में बीईओ हरिशंकर गर्ग का कहना है कि स्कूल में बिजली व्यवस्था नहीं होने के कारण परीक्षा शाम को ली गई.

परीक्षार्थियों ने लगाए आरोप

परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि विजयपुर उत्कृष्ठ स्कूल में शुक्रवार को 10वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं में सीएस बंसल ने परीक्षार्थियों से प्रैक्टिकल के नंबरों और उन्हें नकल कराने की शर्त पर हर एक परीक्षार्थी से दो-दो सौ रुपए लिए हैं.

सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

जिले के परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां परीक्षार्थियों के हाथों को सिर्फ सैनिटाइज करा कर परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं. विजयपुर के उत्कृष्ट स्कूल में 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

लिखित शिकायत करने पर होगी कार्रवाई

जब इस मामले में ETV भारत ने बीईओ हरिशंकर गर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि रुपए लेने वाले मामले के संज्ञान में आते ही उन्होंने परीक्षा केंद्र पर मौके पर जाकर जांच की, जहां परीक्षार्थियों ने केंद्राध्यक्ष के द्वारा रुपए मांगे जाने की शिकायत की, लेकिन किसी परीक्षार्थी ने लिखकर नहीं दिया है, जिससे कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी लिखित में शिकायत करता है तो केंद्र अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details