श्योपुर। विजयपुर नगर परिषद सीएमओ संतोष शर्मा की आज रात उनके ही निवास पर निधन हो गया . उनकी मौत हार्ट अटैक आने के कारण बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक संतोष शर्मा सुनवई रोड पर स्थित किराए के घर में रहते थे उन्होंने रविवार को अपना सरकारी कामकाज भी निपटाया था. वहीं जब सुबह उनका चपरासी घर पहुंचा तो देखा कि संतोष शर्मा लेटे हुए थे, जिन्हे आवाज देकर जगाने की कोशिश की गई पर वह नहीं उठे.
नगर परिषद सीएमओ का आकस्मिक निधन, हार्ट अटैक की आशंका - श्योपुर न्यूज
श्योपुर के विजयपुर नगर परिषद के सीएमओ संतोष शर्मा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं एफएसएल की टीम जांच कर रही है.
नगर परिषद सीएमओ की आकस्मिक मौत
मकान मालिक और चपरासी उन्हें पास के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. चपरासी ने विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी, सूचना मिलने पर प्रशासन के एसडीएम त्रिलोचन गौड़, पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी मोहित यादव अस्पताल पहुंचे. प्रशासन ने जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया जो मामले की जांच कर रही है, वहीं शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.