श्योपुर| कलेक्ट्रेट में अनूप मिश्रा के सांसद प्रतिनिधि की एक युवक ने लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. जिससे उनका सिर फूट गया है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
श्योपुर: कलेक्ट्रेट के अंदर युवक ने की सांसद प्रतिनिधि की जमकर पिटाई, देखें वीडियो - सांसद प्रतिनिधि
श्योपुर कलेक्ट्रेट में अनूप मिश्रा के सांसद प्रतिनिधि महेश भारद्वाज की एक युवक ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उनका सिर फूट गया.
सांसद प्रतिनिधि महेश भारद्वाज और पनबाड़ा गांव निवासी परशुराम बंजारा का लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा है. परशुराम आज अपनी मां और छोटी बहन के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचा था. तभी सांसद प्रतिनिधि महेश भारद्वाज वहां पहुंच गये और युवक की मां को गालियां देने लगे. जिससे युवक भड़क उठा और कलक्ट्रेट के अंदर ही सांसद प्रतिनिधि महेश भारद्वाज की जमकर पिटाई कर दी.
कोतवाली थाना टीआई सुनील सांवरिया का कहना है कि कलेक्ट्रेट में दोनों पक्षों के द्वारा मारपीट करने की शिकायत मिली है. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.