श्योपुर। जिले के विजयपुर के गांधी बाजार में एक ही परिवार के 8 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी वजह से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसी के चलते ये 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इसी परिवार के 2 दिन पहले 3 और लोग भी कोरोना पॉजिटिव आए थे, अब परिवार के कुल 11 लोग संक्रमित हो चुके हैं. लगातार सामने आ रहे मामलों से प्रशासन चिंता में है.
श्योपुर : एक ही परिवार के 8 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, दो दिन तक विजयपुर बंद - Corona patientsheopur
श्योपुर जिले के वियजपुर के गांधी बाजार क्षेत्र में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके चलते विजयपुर में आज और कल (शनिवार और रविवार) को लॉकडाउन रहेगा.
sheopur
विजयपुर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के द्वारा पूरे तरीके से सावधानी बरती जा रही है. विजयपुर में आने-जाने वाली सभी बसों को पूर्ण रूप से आगामी आदेश तक बंद कर दिया है. हालांकि बाहरी जिलों से आने वाली हर सीमाओं पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं. जिससे किसी भी प्रकार का संक्रमण ना बढ़ सके. एक साथ कई कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के कारण शनिवार और रविवार 2 दिन विजयपुर को संपूर्ण बंद रखा गया है, इन 2 दिनों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी.