मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश: अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत, मंदसौर, सतना और श्योपुर से सामने आई घटना - श्योपुर न्यूज

मंगलवार को मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 6 लोगों की मौत हो गई. मंदसौर में तालाब में डूबने से 2 नाबालिग सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं करंट लगने से सतना और श्योपुर में 4 लोगों ने दम तोड़ दिया.

Accident day in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में हादसों का दिन

By

Published : Aug 10, 2021, 10:34 PM IST

मंदसौर/सतना/श्योपुर। मध्य प्रदेश के तीन जिलों में मंगलवार को अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई. मंदसौर के रीहमगढ़ में तालाब में डूबने से 2 नाबालिग सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं श्योपुर में घर में हुए शॉट सर्किट से पिता और पूत्र की मौत हो गई. सतना में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. सतना में खेत में काम कर रहे दो किसानों की करंट लगने से मौत हो गई.

मंदसौर

तालाब में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रहीमगढ़ निवासी 8 वर्षीय गोविंद और 10 वर्षीय लखन पिता शंकर सिंह दोनों घर के नजदीक बने तालाब में दोपहर करीब 3 बजे नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान दोनों भाई गहरे पानी में डूब गए. जब दोनों भाई देर तक वापस घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की दोनों बच्चों के कपड़े तालाब किनारे बड़े मिले. इसके बाद दोनों भाई के शव तालाब से निकालकर सीतामऊ अस्पताल में पीएम के लिए भेजे गए.

MP: जहरीली शराब में फंसे तो फांसी, सरकार ने कोरोना काल में की बम्पर कमाई, अब हेरिटेज ब्रांड भी बेचेगी

सतना

करंट लगने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत

सतना जिले के रामनगर कस्बे में मंगलवार शाम सोनाड़ी ग्राम में 2 किसान खेतों में काम कर रहे थे. इस दौरान दोनों की करंट के चपेट में आने मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक खेत में लगे पंप की मोटर बंद अचानक बंद हो गया था. दोनों किसान पुरुषोत्तम कुशवाहा और देवशरण गोंड़ बंद मोटर को चेक करने के लिए गए थे. इस दौरान अचानक बिजली आ गई. दोनों किसान की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन बिजली विभाग किसी भी समय बिजली बंद और चालू कर देता है. इस लापरवाही के कारण ही दोनों किसानों की मौत हुई.

मध्य प्रदेश में 'कुर्ता फाड़' राजनीति: कांग्रेस विधायक भूले गरिमा, विधानसभा परिसर में फाड़े कपड़े

श्योपुर

करंट लगने से पिता पुत्र की मौत

पिछले मंगलवार को आई बाढ़ के कारण शहर के पंडित पाड़े क्षेत्र में मकान पानी में डूब गया था. जिसकी साफ सफाई कर रहे रवि अग्रवाल को शॉर्ट सर्किट होने से करंट लग गया. रवि की चीख-पुकार सुन उसके पिता बृजमोहन भी वहां पहुंच गए. बेटे को बचाने गए पिता की भी बिजली की चपेट में आने से दोनों पिता पुत्र गंभिर रुप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details