मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर- ट्रॉली पलटने से 45 लोग हुए घायल, चालक की लापरवाही की बनी हादसे का सबब

श्योपुर में यात्रियों से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 10 बच्चों से कुल 45 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करावाया गया है. हादसा श्योपुर के ललितपुरा रोड पर हुआ. हादसे में 6 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.

श्योपुर

By

Published : Apr 1, 2019, 11:19 PM IST

श्योपुर। यात्रियों से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 10 बच्चों से कुल 45 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करावाया गया है. हादसा श्योपुर के ललितपुरा रोड पर हुआ. हादसे में 6 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.

जिला अस्पताल में घायलों का होता इलाज

हादसे की जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी ने बताया कि बकरी को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सभी लोग उसके नीचे दब गए. सभी लोग श्योपुर जिले के पंडोला गांव के रहने वाले हैं, जो रिश्तेदार के यहां मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान के मांगरोल जा रहे थे. तभी अचानक से कुछ बकरियां भागकर ट्रैक्टर के सामने आ गई. जिससे ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई.

वहीं कुछ घायलों का बड़ौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details