श्योपुर। कभी-कभी परिचित पर भी भरोसा करना इंसान को मंहगा पड़ जाता है, ऐसी ही एक घटना तब घटी जब एक महिला बहिन के घर जा रही थी, तभी उसकी जान-पहचान का एक व्यक्ति मिल गया. उसने महिला को घर तक बाइक से छोड़ने की बात कही. इसके बाद उसने घर न जाकर महिला को एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसी तरह जीजा सहित तीन अन्य लोगों ने भी महिला के साथ अलग-अलग जगह दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी परिजनों को मिली, तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई. फिलहाल, पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.
जो जहां पाया वहीं किया शिकार! 24 घंटे में चार जगह चार परिचितों ने महिला से किया रेप - क्राइम न्यूज
एक महिला जब अपने घर से बहन के घर के लिए निकली, तब उसके साथ लिफ्ट के बहाने एक युवक ने दुष्कर्म किया, फिर जब बहन के घर पहुंची तब जीजा और उसके दोस्त ने दुष्कर्म किया. इसके बाद शिकायत लिखाने थाने के लिए निकली, तब एक और युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
लिफ्ट के बहाने परिचित ने किया दुष्कर्म
दरअसल, यह मामला देहात थाना क्षेत्र का है, जहां जलालपुर निवासी महिला अपनी बहन के यहां जाने के लिए घर से निकली थी. इस बीच गांव से बाहर एक व्यक्ति ने उसे बाइक से उसकी बहन के घर छोड़ने की कहकर उसे बिठा लिया. व्यक्ति ने थोड़ी दूर चलकर ही बाइक को एक सुनसान जगह पर रोक लिया, जहां उसने महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद जब महिला अपनी बहन के घर पहुंची तो, वहां उसकी बहन घर परन हीं मिली, वह कहीं गई थी. इसी का फायदा उठाकर पीड़ित महिला के जीजा ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, गांव के ही युवक ने भी उसके जीजा का साथ देते हुए दुष्कर्म किया.
जीजा समेत दो अन्य ने भी किया दुष्कर्म
इस घटना के बाद जब महिला मामले की शिकायत को लेकर पुलिस थाने जाने लगी, तभी एक और युवक ने महिला को ऐसा नहीं करने की बात कहते हुए रोकने की कोशिश की, लेकिन जब महिला नहीं मानी तो उस युवक ने भी महिला के साथ बलात्कार किया. इस तरह पीड़िता के साथ चार अलग-अलग जगह पर दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद पीड़ित महिला डरी हुई थी. हालांकि पीड़िता जब ससुराल पहुंची तो उसने घर से जाने से लेकर घर वापस आने तक की पूरी दास्तां अपने पति को सुनाई. इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ जाकर थाने में चारों आरोपियों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
घुमाने के बहाने नाबालिग से होटल में किया दुष्कर्म, पहले से थी दोनों की पहचान
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम पर देहात थाना प्रभारी गौरव शर्मा का कहना है कि, जलालपुर निवासी एक महिला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें उसके जीजा सहित तीन अन्य आरोपियों ने अलग-अलग जगह पर महिला के साथ दुष्कर्म किया है. इन चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है.