श्योपुर। जिले की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 34 पेटी देसी शराब और एक बोलेरो जब्त की है. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
शराब का अवैध परिवहन करने वालों पर पुलिस का डंडा, कई पेटी शराब जब्त - 34 boxes of illegal liquor confiscated in Sheopur
श्योपुर में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 34 पेटी शराब के साथ बोलेरो वाहन भी जब्त कर लिया है. पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख 36 हजार 4 सौ रुपए बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि आरोपी महावीर माली और देवेंद्र सिकरवार सोईकला और गलेथा के रहन वाले हैं. जानकारी के अनुसार अवैध शराब से भरी बोलेरो शिवपुरी रोड से कराहल की साइड जा रही. तभी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी पर बोलेरो की जांच की. जांच करने पर गाड़ी में 34 पेटी अवैध शराब मिली. वहीं पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख 36 हजार 4 सौ रुपए है.
कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि जानकारी मिलने पर वागलदा नाला के पास शिवपुरी रोड पर बोलेरो को रोक कर चेक किया गया, तो उसमें 34 पेटी अवैध देसी और विदेशी शराब मिली. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.