श्योपुर।प्रदेश के पुलिस थानों में वर्दी के साथ हमदर्दी, देश भक्ति-जन सेवा का स्लोगन आपने जरुर पढा होगा. इस स्लोगन को श्योपुर पुलिस ने सही साबित किया है. श्योपुर पुलिस ने जंगल में कई दिनों से पड़े एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की हर तरह की सेवा कर उन्हें प्रेरणा वृद्ध आश्रम में भर्ती कराया है. पुलिस के इस कार्य हर कोई तारीफ कर रहा है.
25 वर्ष पहले परिवार से बिछड़ा बुजुर्ग, पुलिस ने परिवार से मिलाया श्योपुर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश शर्मा को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि शहर से 5-6 किलोमीटर दूर श्योपुर-शिवपुरी हाइवे के किनारे जंगल में 3 महीनों से एक बुजुर्ग असहाय हालत में पड़े हुए हैं. इसके बाद राजेश शर्मा और उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंकर तलाश की, तो बुजुर्ग उन्हें मिल गए, जिन्हें वह अपने साथ ले आए. पुलिस कर्मियों ने सबसे पहले उनकी हेयर कटिंग और सेविंग कराई. फिर उन्हें नहलाकर नए कपड़े पहनाए. इसके बाद प्रेरणा वृद्ध आश्रम में भर्ती कराया गया. पुलिस की मदद के बाद निराश्रित बुजुर्ग की तस्वीर बदल गई है. यह बुजुर्ग सीहोर जिले की आष्टा तहसील के बड़गिरी कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिनकी देखरेख पुलिस की मदद के बाद अब शहर के वृद्ध आश्रम में की जा रही है. वह सीहोर जिले से श्योपुर कैसे पहुंचे, इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. लेकिन पुलिस की मदद से अब पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी अच्छे से देखरेख भी की जा रही है.
- बुजुर्ग जल्द परिवार से मिलेंगे
शहर के प्रेरणा वृद्ध आश्रम के संचालक का कहना है कि पुलिस द्वारा इन बुजुर्गों जंगल से वृद्धाश्रम लाया गया है. अब पूरी तरह ठीक है और उनकी अच्छे से देख रखी जा रही है. साथ ही यह कोशिश भी की जा रही है कि वह जल्द ही अपने परिवार के पास पहुंच सके.
पुलिस ने एक लाख से भरे पर्स को खोजकर व्यापारी को लौटाया
- असहाय लोगों की सेवा करना कर्तव्य
जंगल से आश्रम लाए गए बुजुर्ग अब बड़े आराम से वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं. यह सब पुलिस की मदद से ही संभव हो सका है. पुलिस का यह कार्य बेहद सराहनीय रहा. जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. कोतवाली टीआई राजेश शर्मा का कहना है कि ऐसे लोगों की मदद करना भी पुलिस की ड्यूटी है. इस कार्य को करने में उन्हें बहुत खुशी हुई.