श्योपुर। विजयपुर नगर पालिका क्षेत्र के कठोन गांव में नदी किनारे एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है, युवक की पहचान सुग्रीव के रूप में हुई है, जो 25 वर्ष का था. खुदकुशी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां प्रारंभिक जांच में आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है. परिवार में मातम पसरा है.
नदी किनारे पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - कठोन गांव में खुदकुशी
श्योपुर में नदी किनारे युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
युवक ने की खुदकुशी
उप निरीक्षक अंशुल अरोरा ने बताया कि चौकीदार ने सूचना दी थी कि कठोन गांव में नदी किनारे पेड़ पर एक युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर भेजा, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.