मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोषण अभियान में 19 कुपोषित बच्चों को एनआरसी में कराया भर्ती

पोषण अभियान के तहत 19 कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र ( एनआरसी ) में भर्ती कराया गया, इनमें विजयपुर और वीरपुर परियोजना के बच्चे शामिल हैं.

Nutrition campaign
पोषण अभियान

By

Published : Sep 13, 2020, 4:49 PM IST

श्योपुर। विजयपुर और वीरपुर परियोजना में ग्रोथ मॉनीटरों ने पोषण अभियान के तहत 19 कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराया. कुपोषित बच्चों में 14 विजयपुर क्षेत्र के और 5 बच्चे वीरपुर परियोजना के शामिल हैं.

कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विजयपुर एनआरसी में एक भी बच्चा भर्ती नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई थी. कलेक्टर की नाराजगी के बाद डीपीओ ओपी पाण्डेय ने विजयपुर और वीरपुर के सीडीपीओ को निर्देशित किया था, कि वह सुपरवाइजर और ग्रोथ मॉनीटरों के माध्यम से कुपोषितों को चिन्हित कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने का काम करें.

डीपीओ ने सख्ती के साथ निर्देश दिए थे, कि जो ग्रोथ मॉनीटर काम नहीं कर रहे हैं. उनके अनुबंध निरस्त किए जाए और लापरवाह सुपरवाइजरों को नोटिस जारी करें. इसके बाद ग्रोथ मॉनीटर और सुपरवाइजरों ने एक ही दिन में 19 कुपोषित बच्चों को तलाशकर एनआरसी में भर्ती कराया है.

वीरपुर परियोजना में ग्रोथ मॉनीटर मुजीब खान, जुबेर खान और विवेक परिहार ने पांच बच्चे एनआरसी में भर्ती कराए. यह सब बच्चे रघुनाथपुर सेक्टर के लक्ष्मण पुरा केंद्र से लाए गए है. उधर, विजयपुर क्षेत्र में ग्रोथ मॉनीटर अखिलेश तोमर, मारुति नंदन अवस्थी, धर्मेश गोयल, प्रशांत जादौन ने बच्चे भर्ती कराए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details