श्योपुर। विजयपुर और वीरपुर परियोजना में ग्रोथ मॉनीटरों ने पोषण अभियान के तहत 19 कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में भर्ती कराया. कुपोषित बच्चों में 14 विजयपुर क्षेत्र के और 5 बच्चे वीरपुर परियोजना के शामिल हैं.
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विजयपुर एनआरसी में एक भी बच्चा भर्ती नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई थी. कलेक्टर की नाराजगी के बाद डीपीओ ओपी पाण्डेय ने विजयपुर और वीरपुर के सीडीपीओ को निर्देशित किया था, कि वह सुपरवाइजर और ग्रोथ मॉनीटरों के माध्यम से कुपोषितों को चिन्हित कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने का काम करें.