श्योपुर। रविवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में श्योपुर में कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं, जिससे जिलेभर में हड़कंप मचा हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी कंटेनमेंट जोन बनाने और संक्रमित के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करने में जुटे हुए हैं.
श्योपुर में कोरोना के 18 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 45 - Corona positive in Sheopur
श्योपुर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रविवार सुबह जिले के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, जिसके बाद प्रशासन ने इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाकर उन्हें क्वॉरेंटाइन कराना शुरू कर दिया है.
जिलेभर में अब तक कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 पर पहुंच गई है. जिनमें से दो की मौत हो गई है और 5 लोग उपचार के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं. अब कुल 38 एक्टिव केस हैं और जिले में कंटेनमेंट जोन की भी संख्या 17 से बढ़कर 23 हो गई है. लगभग आधा शहर कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गया है.
पॉजिटिव मरीजों को जरूरी उपचार और संदिग्ध संक्रमितों के सैंपल लेकर जांच के लिए ग्वालियर डीआरडीओ भेजे जा रहे हैं और संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन भी प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. जिससे किसी प्रकार का संक्रमण ना फैल सके.