श्योपुर। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब संक्रमण शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच चुका है, मंगलवार को ग्वालियर डीआरडीई से 122 लोगों की रिपोर्ट आई है. जिसमें से 16 रिपोर्ट पॉजिटिव है, जबकि 3 सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं और बाकी रिपोर्ट निगेटिव है.
श्योपुर में 16 नए कोरोना मरीज मिले, अब तक 240 संक्रमित
जिले में देर रात ग्वालियर डीआरडीई से आई 122 सैंपल की रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव है, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 240 हो गई है.
जिला अस्पताल
देर रात कोरोना सैंपल रिपोर्ट में 16 पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 8 मरीज दोडर, 6 विजयपुर, 2 कराहल क्षेत्र के हैं. इन मरीजों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका इलाज कर रही है.
जिले में मरीजों का आंकड़ा 224 से बढ़कर 240 हो गया है तो वहीं 154 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. इस संक्रमण की वजह से 2 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं, जिला अस्पताल में एक्टिव मरीजों की संख्या 84 है.