श्योपुर।जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 16 नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि अब कोरोना वायरस शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पैर पसारने लगा है. जिससे जिले भर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है.
श्योपुर जिले में सामने आए कोरोना के 16 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 276 - seopur corona report
श्योपुर जिले में एक बार फिर 16 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 276 के पार हो चुका है.
बता दें कि बीती रात ग्वालियर डीआरडीओ से 94 रिपोर्ट आई हैं, जिसमें से 16 संक्रमित मिले हैं. इनमें 14 लोग विजयपुर क्षेत्र निवासी हैं. वही एक व्यक्ति सेमल्दा और एक रघुनाथपुर गांव में संक्रमित पाए गए हैं. बाकी 78 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. जिला अस्पताल की टू नेट मशीन से आई सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को शहर से 2 किलोमीटर दूर ड़ेगदा में भर्ती कर दिया गया है.
जिले में दिनों दिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन भी सख्ती बरतने लगा है. जिले में अब 276 संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है. जिसमें से 241 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. फिलहाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या 33 हो गई है.