मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों से आए लोगों को सरकारी हॉस्टल में किया गया क्वॉरेंटाइन - कोरोना वायरस

श्योपुर जिले में दूसरे राज्यों से वापस आए लोगों को सरकारी स्कूल के भवनों और हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. इन लोगों का आरोप है कि उन्हें यहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिला पा रही हैं.

150-people-are-in-quarantine-in-sheopur
बुनियादी सुविधाओं की मांग करते लोग

By

Published : Apr 1, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 2:55 PM IST

श्योपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन दूसरे राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. जिसके लिए सरकारी छात्रावासों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन छात्रावासों में करीब 150 से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

लोगों को सरकारी हॉस्टल में किया गया क्वॉरेंटाइन

वहीं इन हॉस्टल और स्कूल परिसर में रह रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है और न ही उनकी जांच की जा रही है. इसके अलावा ये भी अंदेशा है कि यहां से करीब 50 लोग भाग भी गए हैं. जिसके चलते आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details