शाजापुर।शुजालपुर में पुलिस से बचने के चक्कर में एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. दरअशल नसरुद्दीन उर्फ भैयू अपने साथियों के साथ पुल के नीचे जुआं खेल रहा था, तभी पुलिस अचानक वहां पहुंच गई. जहां पुलिस से बचने के लिए उसने नदी में छलांग लगा दी, जिसकी वजह से नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस से बचने के लिए नदी में लगाई छलांग, खाकी की साए में निकला युवक का जनाजा - शुजालपुर
शाजापुर के शुजालपुर में पुलिस से बचने के चक्कर में नदी में कूदने से एक युवक की मौत हो गई मृत युवक का जनाजा भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
![पुलिस से बचने के लिए नदी में लगाई छलांग, खाकी की साए में निकला युवक का जनाजा Youth funeral in defense of police force in shujlapur of shajapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5695938-thumbnail-3x2-protest.jpg)
3 पुलिसकर्मी निलंबित
पुलिस को अंदेशा था कि युवक का जनाजा निकलते समय हंगामा हो सकता है, जिसके चलते पुलिस ने जनाजे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. वहीं इस मामले में अभी तक लापरवाही बरतने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है.
युवक को डूबता छोड़ गए थे पुलिसकर्मी
बता दें कि युवक के नदी में डूबने का अंदेशा होने के चलते पुलिसकर्मी जब्त की गई नकद और उसके साथियों को छोड़कर घटनास्थल से चले गए थे, जिसके बाद पुलिस की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी थी. लोगों का कहना है कि अगर पुलिस वहां से जाने की बजाय युवक बचाने की कोशिश करती तो वो बच जाता.