शाजापुर। शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नदी नालों को पार कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला अभयपुर गांव का सामने आया जहां गांव के रहने वाले देवनारायण पाटीदार नाला पार करते समय नाले में बह गए. रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत करने के बाद उसके शव को निकालकर पुलिस को सौंप दिया है.
उफनते नाले में डूबने से युवक की मौत , रेस्क्यू टीम ने निकाला शव
शाजापुर में उफनते नाले को पार करने की कोशिश में एक आदमी नाले में बह गया, जिसके शव को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला
शाजापुर में लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिसमें लोग नदी, नाले को पार करते समय नाले में बह रहे हैं. प्रशासन ने बार-बार लोगों से अपील की हैं कि नाले को पार न करें. नदियों के बीच में ना जाएं. लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. और जानबूझकर रिस्क ले रहे हैं. नतीजा ये हो रहा है कि लो नदी-नाले में बह रहे हैं.
लिहाजा इस घटना के होने के बाद प्रशासन को जल्द से जल्द ऐसे नदी-नालों के पास में पुलिस की तैनाती कर देनी थी कि जिससे इस प्रकार की और घटनाएं सामने न आए, लेकिन फिलहाल पुलिस भी अभी कहीं नजर नहीं आ रही है.