शाजापुर।जामनेर में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये युवक इंदौर के एक मदरसे में पढ़ाता था, उसे कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पाया गया है. युवक 8 दिन पहले ही इंदौर से अपने गांव जामनेर आया था. जिसके बाद से ही उसे सर्दी खांसी के अलावा सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. जिसके चलते उसे शुजालपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया था. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसका भोपाल में इलाज जारी है.
शाजापुर के जामनेर में युवक कोरोना पॉजिटिव, गांव को किया गया सील
शाजापुर जिले के जामनेर निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक की जांच रिपोर्ट आने के बाद से ही पूरे गांव को सील कर दिया गया है.
दरअसल ये कोरोना का जिला में पहला मामला है. इंदौर से आने के बाद शिक्षक गांव में भी कई लोगों के संपर्क में आया और आस-पास के गांव में भी गया था. युवक के पॉजिटिव होने की जानकारी लगते ही प्रशासन हरकत में आया और पूरे जामनेर को सील किया गया. युवक के परिजनों को भी आइसोलेट किया गया और उनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए. गांव में यह जिन लोगों से मिला, उन लोगों को भी तलाशा जा रहा है.
वहीं युवक के पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद शाजापुर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने जामनेर के 5 किमी. के क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया है. संक्रमित पाए गए इस युवक की ट्रैवल्स हिस्ट्री खंगाली जा रही है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक इंदौर से आने के बाद आस-पास के कई गांवोंं में गया था. साथ ही शुजालपुर के मंडी और सिटी दोनों सिविल अस्पतालों में भी इसने भ्रमण किया है.