मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - शाजापुर युवक खुदकुशी केस

शाजापुर जिले के शुजालपुर में एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

Youth committed suicide by hanging in Shajapur
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Jan 11, 2021, 9:20 PM IST

शाजापुर :जिले के शुजालपुर में युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक ने साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान गंवा दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.दरअसल शुजालपुर में ग्राम रायपुर में एक 36 साल के युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की.

आवाज देता रहा भाई, नहीं खोला दरवाजा

मिली जानकारी अनुसार महेन्द्र पिता नाथूलाल कुशवाह निवासी रायपुर ने बताया कि सोमवार शाम को जब वह खेत से वापस घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है, उसने अपने भाई बद्रीलाल को कई आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. जिस पर उसने झांक कर देखा तो बद्रीलाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि बद्रीलाल कुशवाह का शव साड़ी से बंधा हुआ फंखे पर लटका हुआ था. पुलिस के अनुसार मृतक बद्रीलाल की पत्नी और बच्चे सवा महिने से माईके में थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details