शाजापुर। 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के शिविर का आयोजन बेरछा नगर में हुआ . इस मौके पर जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के साथ जनप्रतिनिधि,अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे. शिविर में अधिकारियों ने लोगों की समस्या का तुरंत निराकरण करने का प्रयास किया गया.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण - कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत
कमलनाथ सरकार के बहुचर्चित कार्यक्रम आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन शाजापुर जिले में किया गया. जिसमें जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा और सभी अधिकारी मौजूद रहे
शिविर की शुरुआत में कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत और अधिकारियों ने चयनित ग्राम का भ्रमण करते हुए शासकीय संस्थाओं जैसे कि स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र, हॉस्टल, उचित मूल्य की दुकान, चिकित्सालय, ग्राम पंचायत ऑफिस के निरीक्षण सहित ग्रामीण जनों की समस्याओं एवं ग्राम की आवश्यकताओं का भी अवलोकन किया.
जिसके बाद बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनी गई एवं उनके त्वरित निदान का प्रयास किया गया. इस मौके पर हुकुम सिंह कराड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार किसानों ,गरीबों ,मजदूरों और असहाय लोगों के हितों के लिए हैं.जो हमारी सरकार ने वादे किए हैं हम वह जरुर पूरे करेंगे. हम काम करने में विश्वास करते है .