मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नदी में डूबने से युवक की मौत, 18 घंटे बाद मिली लाश - 18 घंटे बाद मिली लाश

शाजापुर जिले के देवली गांव में नदी पर नहाने गए युवक की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई. एनडीआरएफ ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव बाहर निकाला.

एनडीआरएफ ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद पानी से शव निकाला

By

Published : Sep 13, 2019, 9:47 PM IST

शाजापुर। जिले के देवली गांव में नदी पर नहाने गया एक युवक हादसे का शिकार हो गया. नदी में नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. शव को नदी में देख ग्रामीणों ने घटना की सूचना एनडीआरएफ को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ टीम ने शव को निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया.

एनडीआरएफ ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद पानी से शव निकाला

मृतक का नाम घनश्याम बताया गया है. ग्रामीणों के अनुसार घनश्याम गहरे पानी में जाने की वजह से खुद को संभाल नहीं सका और डूब गया. एनडीआरएफ टीम ने शव को 18 घंटे बाद निकाला.

एनडीआरएफ कमांडेंट विक्रम सिंह ने बताया कि हमने 18 घंटे की मशक्कत के बाद शव को निकाल कर पुलिस को सौंप दिया है. वहीं एनडीआरएफ ने लोगों से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश के बीच में हमेशा सावधानी बरतें और नदी नालों में कतई नहीं जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details