शाजापुर।प्रदेश के मुख्यमंत्री की कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलने के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए शाजापुर में पूजा और यज्ञ किया गया. ये आयोजन शाजापुर के विश्वप्रसिद्ध मां राज राजेश्वरी मंदिर परिसर में किया गया,जहां मंदिर के पुजारी ने रोग नाशक मंत्र और महामारी मंत्र पढ़ें और पूर्व विधायक अरुण भीमावद और बीजेपी नेता-कार्यकर्ताओं ने 108 आहुतियां दी.
यह आयोजन शाजापुर पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने अपने समर्थकों के साथ किया. पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस महामारी के बीच भी प्रदेश के विकास के लिए सतत कार्यरत रहें. इसी दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण बीमारी ने जकड़ लिया. कोरोना जैसी बीमारी का नाश हो और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द स्वस्थ हो और प्रदेश के विकास में अपने काम को शुरू करें इसको लेकर यज्ञ किया गया है.