शाजापुर। राजराजेश्वरी मंदिर में भीकनगांव खरगोन से श्रद्धालुओं का जत्था वैष्णो देवी के रवाना हुआ है, जो आज शाजापुर पहुंचा. इस जत्थे में करीब 84 श्रद्धालु वैष्णों देवी पहुंचकर माता के दर्शन करेंगे.
साइकिल से वैष्णों देवी की यात्रा पर निकला श्रद्धालुओं का जत्था - 84 shradhhalu
वैष्णों देवी के दर्शन के लिए भिकनगांव से निकला 84 श्रद्धालुओं का जत्था शाजापुर पहुंचा. ये श्रद्धालु 15 में वैष्णों देवी के दरबार पहुंचेंगे.
श्रद्धालु
खरगोन के राजराजेश्वरी मंदिर से उनकी ये यात्रा शुरु हुई है. साइकिल से यात्रा कर ये श्रद्धालु करीब 15 दिनों में वैष्णों देवी धाम पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं का कहना है कि वे 15 दिनों में वैष्णो देवी पहुंचकर माता का दर्शन करेंगे. पिछले 15 से 20 साल से वे ऐसा करते आ रहे हैं.