शाजापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण काल को स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने अवसर में बदला दिया है. ये महिलाएं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट बनाकर सप्लाई कर रही है, जिससे समूह की महिलाओं को 1 लाख 30 हजार रूपए का फायदा हुआ है.
महिलाओं ने कोरोना काल को बदला अवसर में, PPE किट बेचकर कमाए 1 लाख - PPE Kit in Shajapur
शाजापुर में पीपीई किट सप्लाई कर स्वसहायता समूहों की महिलाओं को 1 लाख 30 रुपए का लाभ हुआ है. महिलाओं ने शाजापुर के साथ आगर और मंदसौर पुलिस विभाग को पीपीई किट सप्लाई की है.
शाजापुर के अभयपुर गांव के संगम महिला सामुदायिक सहयोग संस्था के 13 स्वसहायता समूहों का सीएलएफ (कलस्टर लेवल फेडरेशन) है. इस संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को अवसर में बदलते हुए पीपीई किट बनाने का बीड़ा उठाया है. संक्रमण के रोकथाम के लिए समूहों की 25 महिलाओं ने 1 हजार 338 पीपीई किट बनाए, जिसको शाजापुर, आगर-मालवा और मंदसौर के पुलिस विभाग को सप्लाई किए गए. हर पीपीई किट पर 100 रुपए का लाभ हुआ है जोकि सीएलएफ को प्राप्त हुआ है.
सीएलएफ अभयपुर की अध्यक्ष छायन गांव की रहने वाले अजब बाई है और उसकी सचिव अभ्यपुर गांव की रहने वाली संतोष बाई है. साथ ही संगठन में लेखा संधारक का कार्य बुक कीपर हेमलता मेवाड़ा और सोना कारपेंटर द्वारा किया जा रहा है. इस संगठन ने पीपीई किट निर्माण के लिए जबलपुर, इन्दौर एवं स्थानीय स्तर पर कच्चा माल क्रय किया. पीपीई किट निर्माण की कुल लागत 359 रूपए आई, जिसे 459 रूपए में बेचा गया है. संक्रमण की रोकथाम के लिए समूहों की 25 महिलाओं ने 1 हजार 338 पीपीई किट का निर्माण किया.