शाजापुर। जाहेड़ा की रहने वाली एक महिला को प्रसव के लिए शहर के सरकारी अस्पताल में ले जाया रहा था, तभी रास्ते में अचानक तेज पेट दर्द होने पर डॉक्टर ने रास्ते में ही एंबुलेंस में प्रसव करवाया. जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
एंबुलेंस में ही हुआ महिला का प्रसव, मां और बच्चा दोनों सुरक्षित - सरकारी अस्पताल में
शाजापुर में इमरजेंसी के चलते एंबुलेंस में ही महिला का प्रसव करवाना पड़ा. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
प्रसूता वर्षा जाहेड़ा की रहने वाली है. परिजन वर्षा को प्रसव के लिए शहर के सरकारी अस्पताल भीमराव अंबेडकर में लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही महिला के पेट में तेज दर्द होने लगा. एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टरों ने स्थिति को समझते हुए गाड़ी में ही प्रसव करवाना उचित समझा.
डॉक्टरों की टीम ने एंबुलेंस को रास्ते में ही रुकवाया और महिला का प्रसव एंबुलेंस में करवाया. प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. इसके बाद डॉक्टरों ने अस्पताल ले जाकर महिलाओं को भर्ती करवाया.