मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

vaccine का घालमेल! महिला को कोविशील्ड के बाद लगा दी कोवैक्सीन, अब क्या होगा? - शाजापुर

शाजापुर(Shajapur)शनिवार 3 जुलाई को टीकाकरण केंद्र (vacciantion center) पर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां टीकाकरण महा अभियान (mp tikakaran mahaabhiyan) के दौरान दूसरे डोज के लिए शाजापुर के उत्कृष्ट विद्यालय के शिविर पहुंची महिला को कोवैक्सीन(covaxin) का टीका लगा दिया गया.महिला को पहले ही कोविशिल्ड (Covishield)का पहला डोज लग चुका है.मामले में स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारी से बचता नजर आया .

woman vaccinated with covaxin
कोवैक्सीन का टीका लगवाने वाली महिला

By

Published : Jul 4, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 11:31 AM IST

शाजापुर(Shajapur)। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन (vaccination) किया जा रहा है, लेकिन इस अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है.ऐसा ही एक मामला शनिवार को देखने को मिला. महिला को पहला डोज कोवीशिल्ड (Covishield) का लगा था और शनिवार को दूसरे डोज कोवैक्सीन (covaxin) का लगा दिया.मामले को लेकर सीएमएचओ सवालों से बचते नजर आए.

कोविशील्ड का पहला डोज लगवा चुकी महिला को लगी कोवैक्सीन

शाजापुर, शाजापुर जिलेवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण महा अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन इस महा अभियान में स्वास्थकर्मियों की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. जिसके चलते वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो जाती है तो कभी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण टीका लगवाने के बाद भी लोगों को प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे है. शनिवार 3 जुलाई को टीकाकरण केंद्र पर लापरवाही की हद पार हो गई. शनिवार 3 जुलाई को दूसरे डोज के लिए शाजापुर के उत्कृष्ट विद्यालय में शिविर लगाया गया था. जहां पर दूसरा डोज लगवाने के लिए पहुंची साधना जादमे को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गलत डोज लगा दिया.

स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही !

काशी नगर निवासी साधना जादमे ने बताया कि उन्हें 9 अप्रैल को (बैच नंबर 4131 जेड 034) की कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई गई थी. 1 जुलाई को उन्हें मैसेज आया कि उन्हें दूसरा डोज 2 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक लगेगा. मोबाईल पर आए मैसेज और आधार कार्ड लेकर साधना जादमे दूसरा डोज लगवाने के लिए शनिवार 3 जुलाई को 4 बजे उत्कृष्ट विद्यालय सेंटर पर पहुंची. जहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ ने आधार कार्ड और पहले डोज का मैसेज देखकर उन्हें दूसरे डोज के रूप में कोवैक्सीन लगा दी. स्वास्थ्यकर्मियों ने रजिस्ट्रेशन के बाद जब पोर्टल ओपन किया तो पता चला की महिला को पहले कोवीशिल्ड लगी है. जिसे देखकर स्वास्थ्यकर्मी सकते में आ गए जिसके बाद महिला को घर रवाना कर दिया.घर आने पर जब महिला का स्वास्थ्य खराब हुआ तो उसने अपने परिजनों को बताया. परिजनों ने जब इस संबंध में सीएमएचओं से जानकारी ली तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. दूसरे डोज के रूप में कोवेक्सीन लगावाने के बाद साधना जादमे घबरा रही है कि अलग-अलग वैक्सीन लगने से उन्हें कुछ समस्या तो नहीं आ जाएगी.

सीएमएचओ ने गलती मानने से किया इंकार

काशीनगर वार्ड 28 में निवास करने वाली साधना जादमे को पहले कोवीशिल्ड और दूसरे डोज में कोवैक्सीन लगने के संबंध में जब ईटीवी भारत ने सीएमएचओ ने सवाल किया तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर दिया. हालांकि चर्चा के उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को अलग-अलग वैक्सीन नहीं लग सकती है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details