शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया तहसील के टिगरिया गांव में बीती रात 2 बजे जननी एक्सप्रेस का इंतजार करते-करते प्रसूता सुनीता ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जच्चा-बच्चा को तुरंत मोहन बड़ोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
जननी एक्सप्रेस के इंतजार में सड़क पर प्रसव, डायल 100 ने जच्चा-बच्चा को पहुंचाया अस्पताल
मोहन बड़ोदिया तहसील के टिगरिया गांव में बीती रात 2 बजे जननी एक्सप्रेस का इंतजार करते-करते प्रसूता सुनीता ने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दे दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 100 की टीम ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जच्चा-बच्चा को तुरंत मोहन बड़ोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता को रात करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद उसने जननी एक्सप्रेस को फोन किया, काफी देर बाद जब जननी एक्सप्रेस गांव नहीं पहुंची तो वो अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर मोहन बड़ोदिया रोड तक ले गया. महिला को प्रसव पीड़ा ज्यादा होने पर उसने सड़क पर ही बच्ची को जन्म दिया, फिर भी जननी एक्सप्रेस नहीं आई.
इस दौरान अचानक पीछे से आ रही डायल 100 प्रसूता के पास पहुंची और पुलिस जवान जुझार सिंह, पायलट मनोहर सिंह सिसोदिया ने मानवता दिखाई और जच्चा-बच्चा को मोहन बड़ोदिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है.