शाजापुर। जिले के शुजालपुर स्थित सिटी क्षेत्र के बंजीपुरा मोहल्ले में 26 वर्षीय महिला की घर में ही जलने से मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया. महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस थाने पर पहुंचकर ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. पुलिस ने रसोई घर से कैरोसिन सहित अन्य सामग्री जब्त की है.
शाजापुर: रसोई में महिला की जलने से हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस - shajapur sp
जिले के शुजालपुर स्थित सिटी क्षेत्र के बंजीपुरा मोहल्ले में 26 वर्षीय महिला की घर में ही जलने से मौत हो गई. महिला के परिजनों ने परिवार वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस से जलने के कारण यह घटना हुई. मिली जानकारी अनुसार मरजीना बी पति इरशाद खां निवासी बंजीपुरा शुजालपुर सिटी की रसोई घर में जलने से को मौत हो गई है.
पुलिस के अनुसार मरजीना की दो बेटियां थीं और वह गर्भावस्था के अंतिम माह में थी. टीआई सिटी टीआर पटेल ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है और रसोई घर में कैरोसिन मिला है. एफएसएल दल ने भी मौके पर निरीक्षण किया. पुलिस ने महिला के शव का परीक्षण सिविल अस्पताल शुजालपुर में करवाते हुए मर्ग कायम किया है.