शहडोल। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में शहडोल की पूजा वस्त्रकार का जलवा जारी है. वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में पूजा वस्त्रकार ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था और धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था. पूजा वस्त्रकार का यह पहला मैन ऑफ द मैच था, जो वर्ल्ड कप में ही आया. इसके बाद गुरुवार को भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेला.
शानदार गेंदबाजी से किया प्रभावित
भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की. इस मुकाबले में पूजा ने गेंदबाजी से कहर बरपाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए पूजा वस्त्रकार ने अपनी गेंदबाजी से भी सबको अपना दीवाना बना लिया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए पूजा ने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 34 रन खर्च किए और 4 विकेट निकाले भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पूजा ने ही हासिल किए.
महिला क्रिकेट टीम कर रही बेहतर प्रदर्शन, अगली बार जरूर जीतेंगे वर्ल्ड कप- जेपी यादव