शाजापुर। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राजगढ़ जाते वक्त अल्प समय के लिए नैनावद में रुके. यहां उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन किए और अभिषेक किया. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से बात की और पश्चिम बंगाल के राजनीतिक माहौल पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
बंगाल की सियासत पर बोले कैलाश बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में भाजपा को 51 फीसदी वोट लाकर दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. विजयवर्गीय ने ममता सरकार के नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को देश नायक दिवस मनाने को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता सरकार को चुनाव आते ही नेताजी की याद आने लगी है. यह सब वोटों की राजनीति है.
लेफ्ट और कांग्रेस के गठबंधन की अटकलों पर विजयवर्गीय ने कहा कि दोनों दल अपना अस्तित्व बचाने में लगे हुए हैं. केरल में दोनों दल एक-दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते हैं. यहां साथ-साथ हैं. ये अस्तित्व के लिए संघर्ष है. हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले को लेकर विजयवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा का इतिहास 40 साल पुराना है. लेकिन ममता सरकार के राज में हिंसा बढ़ गई है. बंगाल में घुसपैठ हो रही है. ये आंतरिक सुरक्षा को खतरा है.कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रवादी सरकार की जरूरत है. हालांकि इस दौरान जब कैलाश विजयवर्गीय से किसान आंदोलन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.