कीचड़ से भरी नौनिहालों की डगर, कैसे तय करें आखिर स्कूल का सफर - कीचड़ से भरी
शाजापुर के गांव बांकाखेड़ी में बच्चों को स्कूल जाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है, जहां स्कूल का पूरा रास्ता कीचड़ से भरा है. वहीं सरपंच और प्रशासन इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाते बच्चे
शाजापुर। शहर से 40 किलोमीटर दूर बांकाखेड़ी गांव में शिक्षा हासिल करने के लिए बच्चों को कीचड़ भरे रास्तों से चलकर जाना पड़ता है. दरअसल स्कूल जाने का रास्ता पूरी तरह कीचड़ से सना हुआ है. जिसके चलते बच्चे घुटनों तक कीचड़ पार कर स्कूल जाने को मजबूर है.