शाजापुर।जिले की कालापीपल तहसील की ग्राम पंचायत खोकराकला में पिछले साल की तरह वापस बाढ़ के हालात बन गए हैं. रात 10 बजे से 4 बजे के बीच भारी बारिश से पूरे बाजार में पानी-पानी हो गया. कई घरों में, दुकानों में पानी घुस गया. कई दुकानों में पानी घुसने से काफी नुकसान हो चुका है, क्षेत्र में बारिश का दौर रुक रुककर जा रही है.
बीती रात से लगातार हो रही बारिश, शाजापुर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति - Rain in shajapur
लगातार हो रही बारिश के कारण शाजापुर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव और बाढ़ की स्थिति बन गई है, जिसके चलते लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है और उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.
Shajapur
गांव में रुक रुककर तेज बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं, राहत की बात यह है कि बीती रात को जो मूसलाधार बारिश हो रही थी वह सुबह तक हल्की बारिश के रूप में तब्दील हुई है. वहीं यदि फिर तेज बारिश होगी तो गांव में ज्यादा जल भराव हो सकता है जिससे लोगों की मुश्किले बढ़ सकती है.