शाजापुर। जिले के रुलकी गांव लोग अपने गांव को समृद्ध बनाने में जुट गए हैं, इस गांव में आदर्श ग्राम विकास परियोजना के अंतर्गत किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे उनका रुझान जैविक खेती के प्रति बढ़ाया जा सके. इस गांव में किसानों के साथ-साथ महिलाओं को भी रोजगार के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनके आय में वृद्धि हो सके.
इस गांव की बदल रही तस्वीर, किसानों और महिलाओं को दिया जा रहा व्यावसायिक प्रशिक्षण - vocational training
रुलकी गांव में आदर्श ग्राम विकास परियोजना के अंतर्गत किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे उनका रुझान जैविक खेती के प्रति बढ़ाया जा सके. वहीं महिलाओं को भी रोजगार के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिए सैमकॉर्प कंपनी और गैर सरकारी संगठन की सहायता से किसानों और महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें इस गांव के किसानों को वर्मी कंपोस्ट एवं गोबर गैस बनाने एवं उसके संचालन के लिए गहन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है.
किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए जरूरी उच्च किस्म के केंचुए एवं किट उपलब्ध कराई गई है. वहीं महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और अन्य तरह के छोटे-छोटे घरेलू उद्योग के लिए भी प्रशिक्षण उनको दिया जा रहा है.ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके और उनकी आय का स्रोत भी बढ़ाया जा सके.