मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - सुनेरा थाना

जिले के निपानिया गांव में एक युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. युवक 6 अगस्त की सुबह से ही लापता था, ग्रामीण ने कुएं में शव को देखा तो मामले की सूचना परिजनों को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पीएम के लिए भेज दिया, बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Dead body
कुएं में शव

By

Published : Aug 7, 2020, 5:32 PM IST

शाजापुर। जिले के सुनेरा थाना अंतर्गत आज एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर निपानिया डाबी गांव के एक कुएं में 40 साल के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर युवक के परिजन और सुनेरा पुलिस मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कुएं से निकाला गया. शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक युवक 6 अगस्त की सुबह 7 बजे से ही घर से लापता था.

परिजनों ने दिनभर तलाश किया और शाम को सुनेरा थाने में संबंधित युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. अगले दिन सुबह निपानिया डाबी के जंगल में एक कुएं में चप्पल में तैरती हुई दिखाई दी. कुएं मालिक ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, लापता युवक के परिजन और गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और रस्सी डालकर लोहे की हेकड़ी बनाकर शव को तलाश किया गया. कुएं में कुछ नहीं मिला इस पर ग्रामीणों ने मोटर से कुएं के पानी को खाली किया तो कुएं में युवक का शव डूबा हुआ मिला.

युवक के परिजनों ने बताया कि मृतक शादीशुदा है और उसकी 5 बेटियां एवं एक बेटा है. मामला सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया. बता दें कि जिले में कुएं से लगातार हादसे हो रहे हैं. बिना मुंडेर के कुएं में शव मिलने का यह तीसरा मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details