शाजापुर। शहर से 50 किलोमीटर दूर धाकड़ निपानिया ग्राम पंचायत की लापरवाही सामने आई. जहां सीसी रोड के किनारे नाली नहीं बनाए जाने की वजह से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. पूरी रोड पर पानी व कीचड़ जमा हो गया है, जिसके चलते स्कूली बच्चों व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राम पंचायत की लापरवाही बनी मुसीबत का सबब, तालाब में तब्दील हुई सड़क - ग्राम पंचायत की लापरवाही
सड़क निर्माण में निपानिया ग्राम पंचायत की लापरवाही सामने आई है, जहां नाली नहीं होने की वजह से कीचड़ और पानी सड़क पर जमा होने से लोग परेशान हो रहे हैं.
कीचड़ और पानी जमा होने से गांव मे महामारी होने का भी खतरा भी बढ़ रहा, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं है. सीसी रोड के आजू- बाजू पानी की निकासी के लिए नाली नहीं बनाई गई, जिससे सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है.
स्कूली बच्चों को कई बार स्कूल की छुट्टी करना पड़ती है. स्कूली बच्चे कीचड़ के बीच जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचते हैं. ग्रामीणों के मुताबकि इस समस्या के हल की मांग कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत से की गई, लेकिन हालात नहीं बदले.