मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते ग्राम टोलखेड़ी के निवासी, सिर्फ आश्वासन दे रहा प्रशासन - Water problem tollkhedi shajapur

शाजापुर जिले के ग्राम टोलखेड़ी के ग्रामीण आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांव में ना तो बिजली है, ना पानी है और ना ही सड़क है.

shajapur
मूलभूत सुविधाओं को तरसते ग्राम टोलखेड़ी के निवासी

By

Published : Sep 13, 2020, 10:27 AM IST

शाजापुर। जिले के दुपाड़ा में टोलखेड़ी के ग्रामीणों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानियों से झूझना पड़ रहा है. गांव में ना तो बिजली है, ना पानी है और ना ही सड़क है. वहीं अधिकतर ग्रामीणों के पास तो राशन कार्ड नहीं होने से राशन मिलने में भी समस्या आती है. ग्रामीणों को इन सभी परेशानियों से करीब पिछले 20 सालों से झूझना पड़ रहा है. खास बात तो ये है कि सड़क नहीं होने से गांव के अंदर चार पहिया वाहन तक नहीं आ सकते हैं.

मूलभूत सुविधाओं को तरसते ग्राम टोलखेड़ी के निवासी

गांव में अगर किसी महिला की डिलीवरी हो या कोई बीमार हो तो उसे खटिया का सहारा लेकर गांव से बाहर महज दो से तीन किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ता है. ऐसे में कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आज तक सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है.

सरकार की सभी सेवाओं से वो वंचित हैं. ग्रामीणों ने समस्याओं को कई बार गांव के सरपंच-मंत्री, पूर्व विधायक से लेकर प्रशासन के सभी बड़े आला अधिकारियों तक को अवगत करा दिया, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. गांव में पीने के पानी के लिए कोई संसाधन नहीं हैं, पूरे गांव में पेयजल के लिए एक मात्र कुआं है, वो भी गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर है, उसमें भी आधे समय पानी नहीं रहता है.

इस मामले पर गांव के सरपंच सचिन पाटीदार का कहना था कि गांव में उनके द्वारा कई कार्य किए गए हैं और ग्रामीणों का राशन कार्ड भी बनवाया गया है. कुछ काम अभी गांवों में होना है जो शीघ्र ही करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details