शाजापुर। जिले के दुपाड़ा में टोलखेड़ी के ग्रामीणों को आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशानियों से झूझना पड़ रहा है. गांव में ना तो बिजली है, ना पानी है और ना ही सड़क है. वहीं अधिकतर ग्रामीणों के पास तो राशन कार्ड नहीं होने से राशन मिलने में भी समस्या आती है. ग्रामीणों को इन सभी परेशानियों से करीब पिछले 20 सालों से झूझना पड़ रहा है. खास बात तो ये है कि सड़क नहीं होने से गांव के अंदर चार पहिया वाहन तक नहीं आ सकते हैं.
गांव में अगर किसी महिला की डिलीवरी हो या कोई बीमार हो तो उसे खटिया का सहारा लेकर गांव से बाहर महज दो से तीन किलोमीटर पैदल ले जाना पड़ता है. ऐसे में कोई भी गंभीर हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आज तक सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है.