शाजापुर।कोरोना के फैलते संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में शाजापुर जिले में 150 से अधिक मजदूर काम कर रहे हैं, जो मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से हैं. ऐसे में ग्रामीणों में भय का महौल है, जिसे लेकर ग्रमीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने एक मजदूर का परिक्षण कराया.
150 से अधिक मजदूर कर रहे संतरा तोड़ने का काम, कोरोना के चलते ग्रामीणों में खौफ - कोरोना के फैलाव का डर
शाजापुर में 150 से अधिक मजदूर संतरा तोड़ने का काम कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को कोरोना के फैलाव का डर है बना है, हलांकी ग्रमीणों की शिकायत पर स्वास्थ्य अमले ने एक मजदूर की जांच कराई है.
कोरोना के चलते ग्रामीणों में खौफ
बता दें शाजापुर जिला संतरे का उत्पादन के लिए मशहूर है. यहां का संतरा देश के कई हिस्सों में बिकता है और यहां संतरे का उत्पादन भी भारी मत्रा में होता है, जिसके लिए महाराष्ट्र और मध्यप्रधेश के कई जिलों से मजदूर यहां बुलाए जाते हैं.
Last Updated : Mar 29, 2020, 4:48 PM IST