शाजापुर। जिले के बेरछा थाना क्षेत्र के देवलाबिहार से कालीसिंध मार्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाइक सवार तीन लोगों द्वारा चलते मिनी ट्रक से माल निकाला जा रहा है. इस वायरल वीडियो के संबंध में जब बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर ट्रक कटिंग का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह क्षेत्र का ही लग रहा है. लेकिन हमारे पास कोई भी फरियादी शिकायत करने के लिए नहीं आया है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर चलते ट्रक में चोरी का वीडियो वायरल, बेरछा पुलिस कर रही मामले की जांच - shaajaapur mein chalate trak mein se ho rahee choree
शाजापुर जिले से निकलने वाले हाईवे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों पर भी चलते ट्रक में चोरी के नजारे देखने को मिल रहे हैं. इसे पुलिस की निष्क्रियता कहें या फिर ट्रक कटिंग करने वाले बदमाशों का हौसला. पहले हाईवे पर ट्रक कटिंग रात के समय होती थी, लेकिन अब ट्रक कटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश दिन में ही वारदात कर रहे हैं.
![सोशल मीडिया पर चलते ट्रक में चोरी का वीडियो वायरल, बेरछा पुलिस कर रही मामले की जांच Theft in a moving truck in Shajapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12120308-236-12120308-1623592989206.jpg)
इस महिला से रहें सावधान! घर में घुसकर चुरा लेती है फोन, देखें Video
- फरियादी नहीं आते सामने
कुछ माह पूर्व भी जिले से गुजरने वाले एनएच 52 पर ट्रक कटिंग का वीडियो वायरल हुआ था. हाईवे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रक कटिंग की वारदात लगातार सुनने को मिलती है, लेकिन फरियादी थाने पर जाकर शिकायत नहीं करते. जिस कारण पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर पाती है. रविवार को सोशल मीडिया पर ट्रक कटिंग का वीडियो वायरल हुआ है, उसमें भी फरियादी थाने पर किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं ले गए. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर बेरछा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.